क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी , डी-कंपनी ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती..

क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी , डी-कंपनी ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती..

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिंकू से दाऊद इब्राहिम के गिरोह डी-कंपनी का नाम लेकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. इस बात का खुलासा मुंबई पुलिस की जांच में हुआ. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.


ध्यान रहे दिवंगत एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद दिलशाद नौशाद गिरफ्तार हुआ था, उससे पूछताछ में यह बात सामने आई.

 

मुंबई क्राइम ब्रांच टीम की ओर से बताया गया- डी कंपनी ने रिंकू सिंह को फरवरी-अप्रैल 2025 के बीच तीन धमकी भरे ई मेल किए। ये मेल रिंकू की प्रचार टीम को भेजे गए थे। इधर, अलीगढ़ में SP सिटी ने कहा- रिंकू सिंह के परिवार की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।


फिरौती के लिए भेजे गए 3 मेल में क्या लिखा था 1)- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवेद ने 5 फरवरी 2025 को सुबह 7.57 बजे भेजे मेल में लिखा- उम्मीद है आप ठीक होंगे। मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे खुशी है कि आप केकेआर टीम के लिए खेल रहे हैं। रिंकू सर, मुझे उम्मीद है कि आप ऐसे ही अपनी मेहनत जारी रखेंगे। एक दिन अपने करियर के शिखर पर पहुंचेंगे। सर, आपसे गुजारिश है कि अगर मेरी आर्थिक मदद कर सकें, तो अल्लाह आपको और भी तरक्की देगा, इंशाअल्लाह।

2)- 9 अप्रैल 2025 को रात 11.56 बजे दूसरा मैसेज आया। जिसमें लिखा- मुझे 5 करोड़ रुपए चाहिए। मैं समय और जगह अरेंज करके बताऊंगा। कृपया अपनी ओर से कंफर्म करें।

3)- 20 अप्रैल 2025 को सुबह 7.41 बजे तीसरा मैसेज आया, जिसमें सिर्फ लिखा था- "Reminder! D-Company"

अलीगढ़ पुलिस बोली- परिवार से शिकायत नहीं मिली धमकी मिलने के बाद रिंकू सिंह के परिवार के लोग किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं। रिंकू का परिवार फिलहाल अलीगढ़ में है। अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया- अभी हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। पुलिस ने परिवार से बात की है। उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है।

 

1 week, 2 days ago क्राइम