Jaipur: नाम पूछने पर बोले "जो तेरे बाप का नाम है वही मेरा है' जयपुर के RTO इंस्पेक्टर की बदत्तमीजी हुई कैमरे में कैद

Jaipur: नाम पूछने पर बोले "जो तेरे बाप का नाम है वही मेरा है' जयपुर के RTO इंस्पेक्टर की बदत्तमीजी हुई कैमरे में कैद

जयपुर : जयपुर में तैनात एक आरटीओ इंस्पेक्टर की दादागिरी का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक ट्रक ड्राइवर ने बनाया है। ड्राइवर का आरोप है कि आरटीओ इंस्पेक्टर ने बेवजह उसकी गाड़ी को पकड़ा। फिर चार पांच किलोमीटर दूर ले गए। पहले ओवरलोड का आरोप लगाया लेकिन जांच में गाड़ी ओवरलोड नहीं पाई गई। फिर ओवर हाइट का आरोप लगाते हुए धमकाया। ट्रक के ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर का मोबाइल से वीडियो बनाया तो उसे थप्पड़ मार दिया गया। आरटीओ और ट्रक चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।जयपुर में परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली और आरटीओ दस्ते के व्यवहार को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर हुए एक वीडियो ने आरटीओ इंस्पेक्टर की अभद्रता और मारपीट को फिर चर्चा में ला दिया।

 

वीडियो आमेर तहसील स्थित बिलोचा गांव जयपुर ग्रामीण, दिल्ली बायपास का है। शनिवार सुबह 8.30 बजे यहां हाईवे किनारे स्थित RN होटल का मामला है।

वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर और आरटीओ सेकेंड के उड़नदस्ते के बीच विवाद दिख रहा है। ड्राइवर का आरोप है कि उसकी गाड़ी को बिना कारण 4 से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर रोका गया और उससे गलत तरीके से बात की गई। वीडियो में नाम पूछने पर इंस्पेक्टर का अपमानजनक जवाब और ड्राइवर को थप्पड़ मारने की आवाज साफ सुनाई दे रही है।

 

आरटीओ दस्ते और ड्राइवर के बीच क्या हुआ- विवाद की पूरी कहानी

वीडियो के मुताबिक ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि उसकी गाड़ी को रोकने के बाद दस्ते ने उसे 4-5 किलोमीटर तक ले जाकर खड़ा करवाया। ड्राइवर जब वीडियो बनाते हुए सवाल करता है, तो कर्मचारी उसे रोकने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान नाम पूछने पर परिवहन निरीक्षक का जवाब को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

ड्राइवर और इंस्पेक्टर के बीच हुई बातचीत

ड्राइवर: यह जयपुर का आरटीओ है। यह मेरी गाड़ी की हाइट है। 5 किलोमीटर से मेरी गाड़ी यहां तक लेकर आए हैं, कह रहे हैं साइड में लगा दो। ये साहब हैं… साहब, नाम क्या है आपका? आरटीओ इंस्पेक्टर: जो तेरे बाप का नाम है वही मेरा नाम है! ड्राइवर: तेरे बाप का जो नाम है, यह बोलने का क्या मतलब हुआ? आरटीओ इंस्पेक्टर: हां, वही नाम है मेरा! ड्राइवर: सभी को यही बोलते हो? आरटीओ इंस्पेक्टर: हां, तू है कौन? यह तो ड्राइवर ही नहीं है, पता नहीं कौन है। ड्राइवर से बात हो रही है हमारी।

(इसके बाद थप्पड़ मारने की तेज आवाज सुनाई देती है) आरटीओ इंस्पेक्टर: ड्राइवर है क्या तू! ड्राइवर: बदतमीजी किसके साथ कर रहे हो? आरटीओ इंस्पेक्टर: भगाओ इसको… कौन है ये? पीसीआर बुलाओ यार, लूटपाट कर रहा है यह!

वीडियो में मौजूद एक युवक यह भी कहते हुए सुनाई देता है- “ये अधिकारी हैं, कुछ भी कर सकते हैं।”

इंस्पेक्टर बार-बार हाईवे किनारे मौजूद रेस्टोरेंट संचालक से कहता दिखाई देता है- “कौन है यह… इसे भगाओ यहां से… लूटपाट कर रहा है, पता नहीं कौन है!”

ड्राइवर बार-बार सिर्फ एक बात कहता है- “मैंने तो सिर्फ यह पूछा है कि आपका नाम क्या है।”

इसके बाद वीडियो में रेस्टोरेंट संचालक भी ड्राइवर को हटने के लिए कहता दिखाई देता है।

 

 

5 days, 11 hours ago जयपुर