पश्चिम बंगाल - दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का आरोप , मामले में पुलिस ने अबतक 3 को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल - दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का आरोप , मामले में पुलिस ने अबतक 3 को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में छात्रा के साथ गैंगेरेप का मामला आया है इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। पीड़िता उड़ीसा के रहने वाली है !
फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

 

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और वह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में थी।  छात्रा ने पुलिस को बताया शुक्रवार को रात में 8 से 9 बजे के बीच दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी। तभी कैंपस के गेट पर ही खड़े युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और घसीटकर कैंपस के जंगल में ले गए। आरोपियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया!


लड़की को जब घसीटा गया तो सबसे पहले उसका दोस्त ही भाग गया। पीड़िता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता के माता-पिता केए संदेह पर दोस्तो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है! पुलिस का कहना है कि पीड़िता की हालत स्थिर है। छात्रा ने पुलिस को बताया था कि डिनर से लौटते वक्त तीन बदमाशों ने ऱास्ता रोका था। आरोपियों ने गैंगरेप के बात छात्रा को धमकी दी कि अगर किसी से घटना के बारे में बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।


पुलिस ने क्या कहा?


एनडीटीवी के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर एक बयान में आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से घटना के बारे में "असत्यापित जानकारी" साझा करने से बचने का भी आग्रह किया। पुलिस ने कहा, "दुर्गापुर में ओडिशा की एक मेडिकल छात्रा पर हुए यौन उत्पीड़न से हम बेहद दुखी हैं और सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दोषियों को सजा नहीं मिलेगी।


विपक्ष ने ममता सरकार पर बोला था हमला

इस घटना पर पश्चिम बंगाल के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में नारी का सम्मान सुरक्षित नहीं है। दुर्गापुर की घटना दोपहर के बाद सभी मीडिया में आ गई है। जलपाईगुड़ी के जिला राजगंज में एक राजवंशी परिवार की क्लास 7वीं में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की के साथ रेप हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दालिम मोहम्मद (61) को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि ये दो घटनाएं क्यों घंटीं। 

6 days, 18 hours ago क्राइम