World Athletics Championships : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल से नीरज चोपड़ा बाहर, 40 सेंटीमीटर से मेडल चूके सचिन यादव

World Athletics Championships : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल से नीरज चोपड़ा बाहर, 40 सेंटीमीटर से मेडल चूके सचिन यादव

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो के फाइनल में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने गोल्ड मेडल जीत लिया. जर्मनी के एंडरसन पीटर्स दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इस फाइनल में अपने प्रदर्शन से निराश किया. डिफेंडिंग चैंपियन नीरज 8वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए

 
वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार लेने वाले भारतीय सचिन यादव ने आज World Athletics Championships में 86.27m भाला फेंककर सबको चौका दिया.
 
नीरज चोपड़ा =84.03m
सचिन यादव =86.27m
 
सचिन यादव ने अपना निजी सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया,  और चौथे स्‍थान पर रहे। और नीरज चोपड़ा आठवें स्थान पर रहे
 
जापान की राजधानी टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट (88.16 मीटर) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (87.38 मीटर) ने रजत और कर्टिस थॉम्पसन (86.67 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया।
 
पिछले संस्करण के रजत पदक विजेता और पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम चौथे दौर में बाहर होने वाले पहले थ्रोअर्स में शामिल थे। अपनी निरंतरता के लिए जाने जाने वाले नीरज चोपड़ा के लिए पांच प्रयासों में 85 मीटर का आंकड़ा भी पार न कर पाना समझ से परे था। मई 2024 में फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतते समय उनका सबसे खराब प्रदर्शन 82.27 मीटर था।
 
नीरज चोपड़ा ने मई 2025 में दोहा डायमंड लीग में दिग्गज जान जेलेजनी के मार्गदर्शन में 90.23 मीटर थ्रो के साथ 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था। हालांकि, उसके बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। 

1 month ago खेल