Asia Cup 2025: हारिस रऊफ पर ICC ने लगाया दो मैचों का बैन और मोटा जुर्माना, एशिया कप में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था

Asia Cup 2025: हारिस रऊफ पर ICC ने लगाया दो मैचों का बैन और मोटा जुर्माना, एशिया कप में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था

नई दिल्ली। आईसीसी ने एशिया कप-2025 में मचे कई विवादों को लेकर आज सजा का एलान कर दिया है ! आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान दौरान खेले गए मैचों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा किए गए आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर दो मैचों का बैन लगाया है।
 वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्या पर भी जुर्माना लगाया गया है.


भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 परसेंट जुर्माना लगाया गया है और साथ ही दो डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के गेंदबाज रऊफ को दो गलतियों का दोषी पाया गया है, जिसके कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है. सूर्यकुमार यादव को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो ऐसे बर्ताव से जुड़ा है जिससे खेल की बदनामी होती है. 


साहिबजादा फरहान को मिली चेतावनी

 

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ फिफ्टी ठोकने पर गन शॉट सेलीब्रेशन किया था. उन्हें भी ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के तहत दोषी पाया गया, जिससे खेल की बदनामी होती है. हालांकि, उन्हें एक ऑफिशियल वॉर्निंग दी गई, साथ ही एक डेमिरेट पॉइंट भी मिला. हारिस रऊफ को 2 मैच का सस्पेंशन ही नहीं बल्कि मैच फीस का 30 परसेंट जुर्माना लगाया गया, जिसके कारण उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट मिले.


बुमराह को भी वॉर्निंग


आईसीसी की तरफ से बुमराह को भी वॉर्निंग मिली है. बयान में लिखा गया, 'जसप्रीत बुमराह (भारत) ने आर्टिकल 2.21 के तहत खेल को बदनाम करने वाले बर्ताव के आरोप को मान लिया और उन्हें ऑफिशियल वॉर्निंग की सज़ा दी गई, जिससे उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला. क्योंकि उन्होंने सजा मान ली थी, इसलिए किसी फॉर्मल हियरिंग की ज़रूरत नहीं पड़ी.'

2 days, 11 hours ago खेल