IND vs AUS Live : भारत ने 48 रन से जीता चौथा टी20, सीरीज में 2-1 बनाई अजेय बढ़त
India vs Australia 4th T20I Highlights: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है, क्योंकि इस सीरीज का एक मैच बारिश में धुल गया था, जबकि दो मैच भारत ने जीत लिए हैं और एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारने के बाद 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। पिच के हिसाब से स्कोर अच्छा था। शुभमन गिल ने भारत के लिए 46 रन बनाए थे, जबकि 3-3 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए नैथन एलिस और एडम जैम्पा ने चटकाए थे। भारत के लिए 3 विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिले, जबकि 2-2 विकेट अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने चटकाए। अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। एक समय कंगारू टीम का स्कोर 91 रन पर तीन विकेट था। आखिरी 7 विकेट टीम ने 28 रन में ही गंवा दिए। इस तरह भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। अब इससे यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम एक बार फिर टी20 सीरीज नहीं हारने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का शानदार रिकॉर्ड जारी है।
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के लंबे बल्लेबाजी क्रम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए। वाशिंगटन सुंदर 3 रन देकर तीन विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। उनके अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।
सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। यह सीरीज अब भारत के पक्ष में है। टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज हार नहीं सकती है। अगर आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहेगी। वरना भारतीय टीम जीत के साथ 3-1 से कब्जा कर लेगी। पहला मुकाबला सीरीज का बारिश के कारण रद्द हो गया था।