
Women's World Cup 2025 IND W vs AUS W : रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया 3 विकेट से हराया , महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज
Women's World Cup 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां लीग मैच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हिली की शतकीय पारी के दम पर रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत लिया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और फिर पहले खेलते हुए भारत ने 48.5 ओवर में 330 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 331 का टारगेट मिला था , भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने दमदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की और मंधाना 80 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, प्रतीका रावल 75 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद भारत की तरफ से अन्य बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत की। लिचफील्ड को आउट कर श्रीचरणी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि दूसरे छोर पर टिकी एलिसा हीली ने शतक जड़ा। वह 142 रन बनाकर आउट हुईं। एश्ली गार्डनर ने 45 रन बनाए।और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच जीत लिया। महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज साबित हुआ।
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले तीन मैचों में से कम से तीनों मुकाबले जीतना जरूरी हैं। भारतीय टीम अभी तीन मैचों में चार अंक हैं और एक और हार उसे तालिका में नीचे धकेल दी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चार मैच में सात अंक लेकर टॉप पर है।