PM Modi Birthday: स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने पीएम मोदी को भेजा स्पेशल गिफ्ट, जन्मदिन पर भेजी हस्ताक्षर की हुई जर्सी

PM Modi Birthday: स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने पीएम मोदी को भेजा स्पेशल गिफ्ट, जन्मदिन पर भेजी हस्ताक्षर की हुई जर्सी

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा दिया। पीएम मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश-दुनिया के दिग्गजों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मेसी ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश के साथ तोहफा दिया। उन्होंने उपहार के रूप में अर्जेंटीना के 2022 फीफा विश्व कप विजयी अभियान की खुद के द्वारा हस्ताक्षर की हुई जर्सी भेजी।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी 13 दिसंबर को भारत आने वाले हैं. इसी सिलसिले में खेल उद्यमी और मेसी के दौरे के प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान मेसी ने पीएम मोदी के लिए ये खास गिफ्ट सतद्रु दत्ता के हाथों भिजवाया है. 

शतद्रु दत्ता ने आईएएनएस से बताया कि दुनिया के स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एक साइन की हुई जर्सी भेजी है. उन्होंने बताया कि जब मेसी भारत आएंगे, तो हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे.

1 month ago खेल