
India vs Pakistan आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप : भारत ने 88 रन से पाकिस्तान को एकतरफा हराया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जलवा...क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा को तीन-तीन विकेट मिले
एशिया कप-2025 में पाकिस्तान का जो हाल भारत की पुरुष टीम ने किया था कुछ वैसा ही हाल महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में किया है। भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। भारत ने 247 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम नौ विकेट खोकर 159 रनो पर ढेर हो गई। पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने फैसला किया जवाब में भारत ने 248 रनों का टारगेट किया !
पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का मारा।
ऋचा घोष की आखिरी ओवरों में खेली गई 20 गेंदों पर 35 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। रेणुका सिंह के रूप में भारत ने आखिरी गेंद पर अपना आखिरी विकेट खोया।
ऋचा से पहले हरलीन देओल ने 46 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उनका साथ दिया और 32 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सकी
भारत के लिए, क्रांति गौड़ (3/20) और दीप्ति शर्मा (3/45) ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि श्री चरणी (2/38) ने भी महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं