IND vs WI Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त वेस्टइंडीज की हालत खस्ता , स्टंप्स तक भारत के 518 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4; जडेजा की शानदार गेंदबाजी

IND vs WI Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त वेस्टइंडीज की हालत खस्ता , स्टंप्स तक भारत के 518 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4; जडेजा की शानदार गेंदबाजी

IND vs WI 2nd Test Match Day 2 :भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर से खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पकड़ मजबूत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन शनिवार (11 अक्टूबर) को खेल समात होने तक वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बना लिए। भारत 378 रन से आगे।


 शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन बनाकर क्रीज पर। 33 रन की साझेदारी हुई। जॉन कैंपबेल 10, तेगनारायण चंद्रपॉल 34 और अलिक अथनाज 41 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने 134.2 ओवर में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक से चूक गए। शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेली।

दूसरे दिन पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल 175 और नितीश कुमार रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सत्र में ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत की पारी घोषित हो गई। पहले दिन साई सुदर्शन 87 और केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए तीन विकेट जोमेल वारिकन ने लिए हैं। रस्टन चेज को एक विकेट मिला।

1 week ago खेल