IND vs WI 2nd Test Day 5 Live Score: भारत ने 7 विकेट से दूसरा टेस्ट भी जीता , भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की

IND vs WI 2nd Test Day 5 Live Score: भारत ने 7 विकेट से दूसरा टेस्ट भी जीता , भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की

नई दिल्ली। India vs West Indies 2nd Test Day 5 Live Score Updates: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया ने आज यानी 14 अक्टूबर को दूसरे टेस्ट में विंडीज को 7 विकेट से हराया। इससे पहले भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था।

 

दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत के लिए 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे पांचवें दिन के खेल में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। केएल राहुल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनके बल्ले से नाबाद 58 रन निकले। वहीं, साई सुदर्शन ने 39 रन बनाए। 

 

चौथे दिन के खेल में फॉलो ऑन खेल रही वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत ने 518 और वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली थी, जिसमें शुभमन गिल ने नाबाद 129 और यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए थे।


फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज का संघर्ष


यहां से मैच में रोमांच आ गया. जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत को फिर से बल्लेबाजी के लिए विवश किया. उसे 120 रनों की बढ़त मिली और भारत को इस तरह जीत के लिए 121 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने केएल राहुल के नाबाद 58 रनों की बदौलत आसानी से इसे हासिल कर लिया. साई सुदर्शन ने 39 रनों की पारी खेली.

 

जीत से भारत को कितना फायदा?


इस जीत का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में भी देखने को मिला. पहले मुकाबले में जीत के बाद दो बार की फाइनलिस्ट टीम इंडिया नौ टीमों की टेबल में छह मैचों के बाद 55.56 पीसीटी (अंक प्रतिशत) के साथ तीसरे स्थान पर थी. अब इस मैच के बाद भी भारत के नंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह तीसरे स्थान पर ही है. हालांकि, उसके अंक और पीसीटी में बढ़ोतरी जरूर हुई है. टीम इंडिया का पीसीटी अब 61.90 है. उसके खाते में अब 52 अंक हो गए हैं.

 

अंक तालिका में अन्य टीमों की हालत


ऑस्ट्रेलिया के अभी 100 पीसीटी हैं और वह 21 नवंबर, 2025 को पर्थ में शुरू होने वाली एशेज सीरीज तक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगा. श्रीलंकाई टीम 66.67 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड (43.33 पीसीटी) चौथे और बांग्लादेश (16.67 पीसीटी) पांचवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने अब तक इस चक्र में एक भी मैच नहीं खेला है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. उसके बाद अंक तालिका में बदलाव देखने को मिलेंगे

4 days, 19 hours ago खेल