
IND vs WI, 1st Test Day 2 : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में, राहुल-जुरेल के बाद जडेजा का शतक , भारत को 286 रनों की लीड
भारत बनाम वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा के शतकों की बदौलत 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं। वहीं भारत ने पहली पारी में 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा (104) और वॉशिंगटन सुंदर (9) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
जडेजा ने की धोनी की बराबरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जहां शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं भारत के ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा को पहली बार टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जडेजा ने बतौर उपकप्तान पहले ही टेस्ट में शतक जड़ दिया. इसी के साथ रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर में 6 शतक हो गए हैं. वहीं एमएस धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 सेंचुरी लगाई हैं.
जडेजा के 4,000 रन!
जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच से पहले 85 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें 37.72 की औसत से 3,886 रन बनाए. जडेजा ने दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में पहली पारी में 106 रन बना लिए हैं. जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 10 रन दूर हैं. मैच के तीसरे दिन भारत का ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे कर सकता है. जडेजा का ये छठवां शतक है, इसके अलावा वे टेस्ट में 27 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
मेजबान टीम ने कल के दो विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में 97 रन जोड़े। राहुल ने 197 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाये। गिल ने 100 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 50 रन बनाये है। उन्हें रॉस्टन चेज ने आउट किया। ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी हुई। ध्रुव ने 116वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। 123वें ओवर में खैरी पियरे ने ध्रुव जुरेल को आउट कर वेस्टइंडीज को पांचवी सफलता दिलाई। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपना छठा शतक पूरा किया। बता दें, इस टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पारी 162 पर सिमट गई थी। मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे, वहीं जसप्रीत बुमराह को 3 तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले थे।