
IND vs PAK - नौटंकी के बाद पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल ) दफ्तर में जमा कराई: एक दिन पहले BCCI ने महाभियोग लाने की चेतावनी दी थी
एशिया कप ट्रॉफी 'चोर' पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी को बीसीसीआई (BCCI) बख्शने के मूड में नहीं है. इस बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आई है की पाक मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi Handed Asia Cup Trophy to ACC) ने एशिया कप ट्रॉफी ACC को सौप दी है, हालांकि अभी ट्रॉफी को लेकर ये स्थिति साफ नहीं है की ट्रॉफी टीम इंडिया को ट्रॉफी कब तक सौंपी जाएगी.
रविवार, 28 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।
इसके बाद ACC के किसी अन्य अधिकारी से टीम को ट्रॉफी दिलवाने की जगह नकवी इसे अपने साथ होटल लेते गए थे। वे इस बात पर अड़ गए थे कि भारतीय टीम को ट्रॉफी वही देंगे।
इसके दो दिन बाद मंगलवार को ACC की सालाना बैठक हुई। इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था। NDTV ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारतीय अधिकारियों ने नकवी को चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो महाभियोग लाकर उनको ACC प्रमुख के पद से हटाया जा सकता है।
नकवी ने कहा था- मैं कार्टून की तरह खड़ा था
मंगलवार को BCCI ने ACC की एनुअल जनरल मीटिंग में भारत को चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी नहीं दिए जाने का कड़ा विरोध किया था। इस पर नकवी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी।
नकवी ने कहा, 'मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।' 29 सितंबर को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि वह इस मामले को नवंबर में होने वाली ICC मीटिंग में भी रखेंगे।
एशिया कप जीतकर बिना ट्रॉफी के लौटी टीम इंडिया
28 सितंबर को हुए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। पोस्ट मैच प्रेजेंटशन में इंडिविजुअल अवॉर्ड लेने के बाद ACC चीफ मोहसिन नकवी भारतीय टीम को विनिंग ट्रॉफी और प्लेयर्स को मेडल देना चाहते थे। वे पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है, इसलिए भारतीय प्लेयर्स ने उनके हाथों अवॉर्ड लेने से मना कर दिया।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बिना ट्रॉफी के ही फाइनल जीत को सेलिब्रेट किया। 29 सितंबर को टीम बगैर ट्रॉफी के ही भारत लौट आई।