अभिषेक शर्मा-स्मृति मंधाना ने मारी बाजी,  दोनों ने जीता ICC Players of the Month का अवॉर्ड

अभिषेक शर्मा-स्मृति मंधाना ने मारी बाजी, दोनों ने जीता ICC Players of the Month का अवॉर्ड

ICC Players of the Month: सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब महिला और पुरुष दोनों वर्गों में भारत के पास आया है. टीम इंडिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना ने सितंबर में शानदार प्रदर्शन के बाद ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता. दोनों ने कई प्रबल दावेदारों को पछाड़ने में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. एशिया कप टी20I टूर्नामेंट में अभिषेक के शानदार प्रदर्शन की फैंस और आलोचकों दोनों ने सराहना की और इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिला दिया. इस आक्रामक बल्लेबाज ने इस दौरान सात मैचों में 44.85 की औसत और 200 के शानदार स्ट्राइक-रेट से 314 रन बनाए. 


अभिषेक ने कहा, ‘‘आईसीसी का यह पुरस्कार जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह मुझे कुछ महत्वपूर्ण मैचों के लिए मिला है जिनमें मेरी मदद से जीत संभव हो सकी। मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर फक्र है जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत दिला सकती है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमारा हालिया रिकॉर्ड हमारी बेहतरीन टीम संस्कृति और सकारात्मक सोच को दर्शाता है। ’’

एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में अब तक के अपने सर्वोधिक रेटिंग अंक भी हासिल किए। उन्होंने टीम के अपने साथी कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पछाड़कर महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का गौरव पाया।


आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत के अभियान की तैयारी में जुटी मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाया, जब उन्होंने तीसरे मैच में सिर्फ 50 गेंदों पर शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं।


मंधाना ने कहा, ‘‘इस तरह का सम्मान एक खिलाड़ी के रूप में आपको आगे बढ़ने और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। मेरा लक्ष्य हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम के लिए मैच जीतना रहा है।

2 days, 5 hours ago खेल