Haryana ASI Suicide: IPS सुसाइड केस में नया मोड, अब ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार को बताया भ्रष्टाचारी अफसर सुसाइड नोट मे किए चौंकाने वाले दावे

Haryana ASI Suicide: IPS सुसाइड केस में नया मोड, अब ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार को बताया भ्रष्टाचारी अफसर सुसाइड नोट मे किए चौंकाने वाले दावे

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच चल रही थी। जहां 7 अक्टूबर को IPS पूरन ने सुसाइड नोट लिखकर वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया था ! इस बीच रोहतक में एक पुलिस अधिकारी (ASI) ने आत्महत्या कर ली और 3 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। मृतक की पहचान संदीप लाठर के रूप में हुई है, जो रोहतक पुलिस की साइबर सेल में तैनात था। नोट में ASI ने पूरन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।


पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जहां उन्होंने “जातिगत उत्पीड़न” को अपनी मौत का कारण बताया, वहीं संदीप के वीडियो और नोट में पूरन पर “भ्रष्टाचार और जातिवाद फैलाने” का आरोप लगाया गया है. दोनों ही मौतें एक हफ्ते के अंदर हुईं और दोनों ही अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गए.  इन दोनों के “ सुसाइड नोट्स” ने सिस्टम के भीतर की सच्चाई को दो अलग दिशाओं में मोड़ दिया है.

 

संदीप कुमार, जो पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़े एक अहम केस की जांच टीम का हिस्सा थे, उन्होंने अपने तीन पन्नों के सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज में आईपीएस पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार और जातिवाद के आरोप लगाए हैं.

 


50 करोड़ की डील और राव इंद्रजीत सिंह का जिक्र- संदीप कुमार ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में आरोप लगाया-“आईपीएस पूरन कुमार ने सदर थाना मर्डर केस में पैसे लिए.राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की गई.” उन्होंने कहा कि पूरन कुमार की भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं और वह अपनी जाति के भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देते थे.


जातिवाद का ज़हर फैलाने का आरोप- संदीप ने लिखा कि रोहतक रेंज में तबादले के बाद पूरन कुमार ने “अपनी जाति के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों” को आईजी दफ्तर में तैनात किया, जबकि ईमानदार अफसरों को साइडलाइन कर दिया. उन्होंने फाइलों के नाम पर डराकर पैसे लेने और बेवजह जांच बुलाकर मेंटल टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया.  

 

महिला पुलिस अफसरों के शोषण के आरोप- सुसाइड नोट में संदीप ने आरोप लगाया कि “महिला पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर के नाम पर परेशान किया गया. कुछ मामलों में यौन शोषण तक हुआ. नागरिकों और व्यापारियों से भी मोटी रिश्वत ली गई.” उन्होंने लिखा- पूरन कुमार ने अपराध पर रोक लगाने की बजाय उसे बढ़ावा दिया.

 

राजनीतिक और अफसरशाही परिवार की धौंस- संदीप ने नोट में लिखा-“पूरन कहते थे कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. घरवाली आईएएस है, साला एमएलए है और परिवार एससी आयोग में है.” संदीप ने लिखा कि इसी राजनीतिक और अफसरशाही ताकत के बल पर पूरन कुमार ने खुलकर भ्रष्टाचार किया और कोई उन्हें रोक नहीं सका.

 

डीजीपी को बताया ईमानदार- नोट के आख़िरी हिस्से में संदीप ने हरियाणा के डीजीपी की तारीफ करते हुए लिखा कि “राज्य में कई आईएएस अफसर भ्रष्ट हैं, लेकिन बीजेपी सरकार में कुछ ईमानदार अधिकारी हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की कोशिश की.डीजीपी साहब ईमानदार और निडर व्यक्ति हैं.” 

 

कौन थे संदीप राठर

संदीप लाठर पांच बहनों का इकलौता भाई था। उनके पिता हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर रहे हैं। उन्होंने भी आत्महत्या की थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अपने हाथों से संदीप लाठर को सम्मानित किए थे।

बता दें कि पिछले मंगलवार को वाई पूरन कुमार ने अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। अपने सुसाइड नोट में डीजीप समेत कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद डीजीपीशत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिए गए हैं। 

4 days, 15 hours ago राज्य