
"कोई नहीं मानता मैं लड़की हूं" , यूट्यूब देखकर युवक ने खुद के काटे प्राइवेट पार्ट , 6 घंटे बाद तबियत बिगड़ने पर हॉस्पिटल एडमिट करवाना पड़ा
यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने लड़की बनने के लिए खुद का प्राइवेट पार्ट काट लिया। जानकारी के मुताबिक युवक ने खुद से ही पहले खुद को एनेस्थेसिया का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद सर्जिकल ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। हालांकि बाद में जब एनेस्थेसिया का असर कम हुआ तो वह दर्द से तड़पने लगा। युवक ने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसे बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे एसआरएन रेफर कर दिया है।
युवक का कहना है कि वह लड़का नहीं बल्कि लड़की है, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता था इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है और वह लड़की बनना चाहता है। युवक के मुताबिक वह जब 14 साल का था, तभी लगने लगा था कि मैं लड़की हूं। जानकारी के मुताबिक छात्र अमेठी जिले का रहने वाला है।
एक निजी चिकित्सक के कहने पर छात्र ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन, सर्जिकल ब्लेड, रुई और बाकी सामान खरीदा। फिर कमरे में अकेले ही खुद को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया। इससे कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न हो गया। फिर अपने ही हाथों से निजी अंग काट दिया और मरहम पट्टी कर ली।
पीड़ित बोला - मुझे लड़कियों में इंट्रेस्ट नहीं
अस्पताल पहुंचे पीड़ित छात्र ने चिकित्सकों की पूछताछ में बताया कि मुझे लड़कियों में कोई इंट्रेस्ट ही नहीं है। मुझे लगता है कि मेरी आवाज भी लड़कियों जैसी ही है। चलने का स्टाइल भी उनके जैसा है, इसलिए मैं जेंडर चेंज करना चाहता था, इस कारण यह सब किया। मुझे पता नहीं था कि इसमें मेरी जान जा सकती थी, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था।
मां बोली- बेटे को बनाना चाहती थी आईएएस
बेटे को लेकर बड़े सपने हैं। इस कारण उसे यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रयागराज भेजा था। पता नहीं था कि उसके भीतर क्या चल रहा है। उसने इस संबंध में कभी कुछ बताया ही नहीं। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि अब क्या करूं। अब ईश्वर से प्रार्थना है कि किसी तरह से मेरा बेटा पूरी तरह से ठीक हो जाए।