Asia Cup Final: कोरिया को 4-1 से हराकर भारत बना एशिया कप चौथी बार चैंपियन और हासिल किया वर्ल्ड कप का टिकट

Asia Cup Final: कोरिया को 4-1 से हराकर भारत बना एशिया कप चौथी बार चैंपियन और हासिल किया वर्ल्ड कप का टिकट

नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने कोरिया की टीम को पूरे मैच के दौरान कभी भी वापसी का मौका नहीं दिया. खेल शुरू होने के साथ ही पहला गोल मारा और हर एक क्वार्टर में गोल ठोकते रहे. 4-1 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया और साथ ही वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.


भारत से फाइनल मैच के पहले ही मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल दाग दिया था। दूसरे क्वार्टर में फिर दिलप्रीत सिंह ने गोल दागा और भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में दिलप्रीत ने एक और गोल किया। चौथे क्वार्टर में अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा और भारत को 4-0 से आगे कर दिया। साउथ कोरिया से सोन डायन ने इकलौता गोल किया।

टीम इंडिया ने 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया को फाइनल हराकर चौथी बार टाइटल जीता। भारत ने 2017 में मलेशिया को फाइनल हराकर आखिरी बार एशिया कप जीता था। कोरिया दूसरी बार ही रनर-अप रही। टीम को 2007 में भी भारत ने ही फाइनल हराया था।

1 month, 1 week ago खेल