Asia Cup 2025 - PCB चीफ बोले मैं कार्टून की तरह खड़ा था - राजीव शुक्ला ने डांट लगाई तो नकवी बोले

Asia Cup 2025 - PCB चीफ बोले मैं कार्टून की तरह खड़ा था - राजीव शुक्ला ने डांट लगाई तो नकवी बोले

Asian Cricket Council Meeting: एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हराया। इसके बाद टीम इंडिया ने ACC (Asian Cricket Council) के वर्तमान अध्यक्ष और PCB (Pakistan cricket board) प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के दुबई हेडक्वार्टर में मंगलवार को एनुअल जनरल मीटिंग हुई। मीटिंग में आज भारत ने एशिया कप फाइनल के दौरान ट्रॉफी न देने का कड़ा विरोध किया।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- बैठक के दौरान मोहसिन नकवी ने सफाई दी कि ACC को लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी नहीं लेगी। मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैठक में ACC और PCB चीफ मोहसिन नकवी से पूछा था कि विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? यह ACC की ट्रॉफी है, इसे औपचारिक तरीके से विजेता टीम को सौंपा जाना चाहिए था।

 

बिना ट्रॉफी के लौटी टीम इंडिया

 

28 सितंबर को हुए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। पोस्ट मैच प्रजेंटशन में इंडिविजुअल अवॉर्ड लेने के बाद ACC चीफ मोहसिन नकवी भारतीय टीम को विनिंग ट्रॉफी और प्लेयर्स को मेडल देना चाहते थे। वे पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है, इसलिए भारतीय प्लेयर्स ने उनके हाथों अवॉर्ड लेने से मना कर दिया। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बिना ट्रॉफी के ही फाइनल जीत को सेलिब्रेट किया। 29 सितंबर को टीम बगैर ट्रॉफी के ही भारत लौट आई।

2 weeks, 4 days ago खेल