
भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर "Apollo Tyres" , देगा Dream11 से ज्यादा पैसे
ड्रीम11 के बाहर होने के बाद अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक बना है। बोर्ड ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच ढाई साल की अवधि के लिए करार हुआ है, जो मार्च 2028 में समाप्त होगा। इस डील के तहत, अपोलो टायर्स का लोगो सभी प्रारूपों में भारतीय पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों की जर्सी पर दिखाई देगा।
बताया जा रहा है कि अपोलो टायर्स प्रत्येक मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये अदा कर सकती है. यह पिछली, यानी ड्रीम11 की डील से 50 लाख रुपये ज्यादा होगी. ड्रीम11 प्रत्येक मैच के लिए 4 करोड़ रुपये देता था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'Canva' और JK Cements' ने भी टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए बोली लगाई थी. वहीं बिरला ओप्टस पेंट्स भी इन्वेस्ट करने की इच्छुक थी, लेकिन बोली नहीं लगाना चाहती थी. स्पॉन्सरशिप पाने के लिए बोली 16 सितंबर को लगाई गई. वहीं बीसीसीआई ने 2 सितंबर को टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोलियां आमंत्रित की थी. BCCI द्वारा जारी स्टेटमेंट में साफ कहा गया था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों को बोली लगाने की अनुमति नहीं होगी.
सूत्रों के हवाले से बताया कि यह करार 579 करोड़ रुपये का है, जो ड्रीम-11 के 358 करोड़ रुपये के समझौते से कहीं ज्यादा है। इस टायर्स मेजर के साथ डील में 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी मैच शामिल हैं। अपोलो टायर्स एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है।