
Women वनडे मैच में बने 781 रन ! भारतीय टीम इतिहास रचने से चूकी, 43 रनों से आस्ट्रेलिया ने मैच जीता और वनडे सीरीज 2-1 से जीती
नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और अंतिम महिला क्रिकेट वनडे मैच हारकर सीरीज गंवा दी है. भारत के पास सीरीज जीतने का बढ़िया मौका था. लेकिन भारतीय टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर चूक गईं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका वनडे सीरीज जीतने का सपना फिर अधूरा रह गया. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ये 11वां वनडे सीरीज खेली जा रही थी लेकिन मेजबान भारत ने हाथ आए मौके को गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम आज तक कोई बाइलेटरल वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने ग्यारह में से ग्यारह वनडे सीरीज भारत के खिलाफ जीती है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अंतिम वनडे में 43 रन स हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया के 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 47 ओवर में 369 रन पर ढेर हो गया. बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि मंधाना प्लेयर ऑफ सीरीज चुनी गईं.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अरुंधती रेड्डी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा दीप्ति शर्मा व रेणुका सिंह ठाकुर को 2-2 और क्रांती गौड़ व स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 63 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा (72) और हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर 300 रन का आंकड़ा पार किया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था.इंग्लैंड ने 5 मार्च 2022 को हैमिल्टन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 298/8 का स्कोर बनाया था.