
टीम इंडिया ने पाक सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार, स्टेडियम में लगे भारत माता की जय के नारे
Asia Cup Presentation Ceremony: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर की शुरुआत विवादों के साथ हुई थी और इसका अंत भी बवाल के साथ ही हुआ. ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर में हाथ न मिलाने से शुरू हुआ विवाद, फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी को लेकर हुए ड्रामा तक जारी रही. दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. मगर इसके बाद ट्रॉफी उठाने के लिए टीम इंडिया को लंबा इंतजार करना पड़ गया और इसकी वजह रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जिनके हाथ से टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ था. ऐसे वक्त में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच मुकाबले में भी तनाव की आशंका थी और यही हुआ भी. ग्रुप स्टेज में हाथ न मिलाने को लेकर विवाद हुआ तो वहीं पाकिस्तानी बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने को लेकर बवाल मचा दिया और टूर्नामेंट से हटने तक की धमकी भी दी. इसके बाद से ही इस तरह के दावे किए जाने लगे थे कि फाइनल जीतने की स्थिति में टीम इंडिया मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी. नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं , इसके बाद पुरस्कार समारोह टीम को ट्रॉफी दिए बिना ही समाप्त हो गया। ऐसी खबरें थी कि टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के हाथों से ट्रॉफी लेगी, लेकिन टीम ने ट्रॉफी नहीं उठाने का फैसला किया।
टीम इंडिया ने क्यों किया ट्रॉफी लेने से मना?
रविवार 28 सितंबर को हुए फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद आखिरकार हुआ भी ऐसा ही. क्योंकि टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. असल में ACC का अध्यक्ष होने के नाते नकवी के हाथ से ही विजेता टीम को ट्रॉफी दी जानी थी. मगर ACC का अध्यक्ष होने के अलावा नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं और साथ ही पाकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं. इतना ही नहीं, नकवी ने ही मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ सारा मोर्चा खोला था और साथ ही भारत को लेकर विवादित पोस्ट भी किए थे.
सवा घंटे की देरी से शुरू हुई सेरेमनी
यही कारण था कि टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके चलते प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू होने में लंबा वक्त लग गया. इस दौरान नकवी जैसे ही स्टेज पर पहुंचे, स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने ‘भारत माता की जय’ की नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं कुछ फैंस नकवी के खिलाफ हूटिंग करने लगे. आखिरकार सवा घंटे की देरी के बाद रात सवा एक बजे प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू हुई.
21 करोड़ रुपये देगा बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप की विजेता टीम के लिए वित्तीय पुरस्कार की घोषणा की है। बीसीसीआई ने बताया कि सहायक स्टाफ और टीम को इस खिताबी जीत के लिए 21 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी।