
श्रीकांत बोले-हर्षित कोच की जी-हुजूरी करते हैं, इसलिए चुने गए..गंभीर बोले अपने यूट्यूब चैनल को फेमस... हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर , "मुझे बनाओ निशाना" ,हर्षित राणा के पिता सिलेक्टर नहीं हैं
नई दिल्ली: कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर निशाना साधा था। श्रीकांत ने आरोप लगाया था कि हर्षित का चयन गौतम गंभीर की वजह से होता है। श्रीकांत खुद मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं और अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन्होंने बार-बार राणा को गंभीर का 'चहेता' बताया है। गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत के बाद दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीकांत पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह शर्मनाक है कि 23 साल के खिलाड़ी को सिर्फ व्यूज और एंगेजमेंट के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
श्रीकांत के बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा-
यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं इससे निपट सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना शर्मनाक है।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था-
केवल एक सदस्य है, हर्षित राणा…कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है। सबसे अच्छा यही है कि हर्षित राणा की तरह बनें। टीम में चयन के लिए गंभीर की लगातार हां में हां मिलाते रहें।
दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। उन्होंने दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जबकि भारतीय टीम ने गंभीर की कोचिंग में 7 टेस्ट, 11 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं।
राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले में गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है। उन्होंने एएनआई से कहा, 'गौतम गंभीर सही कह रहे हैं। अगर किसी को खिलाड़ियों के बारे में कोई शिकायत है तो उसे जिम्मेदारी से करनी चाहिए। इससे खिलाड़ियों का मनोबल गिरेगा। खिलाड़ियों का चयन करना टीम का काम है। इसलिए खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी कहने से पहले आपको सोचना चाहिए कि आपको कितनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'