NAM vs SA : क्रिकेट में नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को टी20 मैच में 4 विकट से हराकर रचा इतिहास

NAM vs SA : क्रिकेट में नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को टी20 मैच में 4 विकट से हराकर रचा इतिहास

नामीबिया ने टी20 मैच में अफ्रीका का हराकर इतिहास रच दिया ! ये शायद क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक हो. नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 134 रन बनाए थे. जवाब में नमीबिया के बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ये पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका को टी20 में किसी एसोसिएट देश के हाथों हार मिली है.


आखिरी बॉल तक चला मैच

नामीबिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बॉल पर मैच जीता है। नामीबिया को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी तभी जेन ग्रीन ने चौका लगाकर नामीबिया को मैच जितवा दिया। दरअसल, साउथ अफ्रीका के कप्तान डोनोवन फरेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ।


साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 31 रन जेसन स्मिथ ने बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रंपलमैन ने लिए। 2 विकेट मैक्स हींगो ने लिए। 1-1 विकेट कप्तान गेरहार्ड इरासमस, बेन शिकोंगो और स्मिट ने लिया।


नामीबिया ने 135 रन का टारगेट ठीक 20 ओवर में पूरा किया। उनके 51 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। 84 रन पर आधी टीम आउट हो गई थी। लेकिन, नामीबिया के खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। जेन ग्रीन ने ओवर की शुरुआत छक्के के साथ की। इसके बाद अगली 2 बॉल पर 3 रन बने। इसके बाद एक बॉल डॉट हो गई। आखिरी बॉल पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था और ग्रीन ने चौका लगा दिया। नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा 30 रन जेन ग्रीन ने ही बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए 2-2 विकेट नांद्रे बर्गर और एंडीले सिमिलेन ने लिए।

1 week ago खेल