
पाकिस्तान के ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी ने कहा- मेरी इजाजत के बिना इंडिया को नहीं मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी...अभी ट्रॉफी ACC मुख्यालय में रखी गई है
एशिया कप ट्रॉफी विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. फाइनल में भारत की जीत के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे. नकवी के सुधरने के कोई हालात नजर नहीं आ रहे हैं, अब उन्होंने एक नया फरमान जारी कर दिया है. बता दें कि एशिया कप ट्रॉफी अब भी दुबई स्थित ACC के ऑफिस में रखी है, नकवी का कहना है कि उनकी अनुमति के बिना ट्रॉफी किसी को नहीं दी जाएगी.
BCCI ने पहले ही कहा है कि वह नकवी के व्यवहार के मामले को ICC के ध्यान में लाएगा. PTI के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड नकवी को सेंसर करने और ICC में निदेशक पद से हटाने की योजना बना रहा है. पहले BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ तौर से कहा था कि एशिया कप का खिताब नकवी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है और उन्हें इसे जल्द से जल्द भारत को लौटाना चाहिए.
PTI ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “यह देखना बाकी है कि PCB या नकवी के लिए दीर्घकालिक परिणाम क्या होंगे क्योंकि BCCI स्पष्ट है कि नकवी को भारतीय टीम को ट्रॉफी खुद सौंपने का कोई अधिकार नहीं था. इसे BCCI को भेजने से इनकार करना गलत था, जो इस आयोजन के आधिकारिक मेजबान थे.”
न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से सूत्रों ने बताया, "फिलहाल ट्रॉफी दुबई स्थित ACC के ऑफिस में रखी हुई है. मोहसिन नकवी ने साफ आदेश जारी किया है कि उनकी अनुमति और उनकी गैरहाजिरी में ट्रॉफी किसी को देना तो दूर अपनी जगह से हिलाई भी नहीं जाएगी. नकवी ने नया फरमान जारी करके कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम या फिर BCCI को सिर्फ उन्हीं के हाथों ट्रॉफी सौंपी जाएगी."