
आईसीसी रैंकिंग की ताजा रैंकिंग बुमराह 1 नंबर पर कायम ,मोहम्मद सिराज ने हासिल की नई ऊंचाई
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इस बार काफी कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। इस बीच मोहम्मद सिराज ने कमाल किया है। उन्होंने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफलता प्राप्त की है, हालांकि इसके बाद भी सिराज अभी टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।
जसप्रीत बुमराह की पहले नंबर की कुर्सी पर कोई खतरा नहीं
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। उनकी रेटिंग 885 की है। हालांकि वे पिछले ही दिनों 908 तक की रेटिंग प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन अब उससे कुछ नीचे आ गए हैं, लेकिन उनकी नंबर एक की कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं, उनकी रेटिंग 851 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर के गेंदबाज के बीच काफी अंतर है। जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय गेंदबाज हैं।
मोहम्मद सिराज अब अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस समय मोहम्मद सिराज 12वीं रैंक पर आ गए हैं। उनके पास कुल 718 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए छह स्थान का फायदा लिया है। अब कुलदीप यादव 644 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं, टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ICC Rankings) ने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। उनके 644 अंक हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद शतकीय पारी और 4 विकेट लेने के बाद ये फायदा मिला।
जडेजा ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर 25वां पायदान हासिल किया। उनके अलावा दाएं हाथ के केएल राहुल ने भी मैच में शतक जड़ा था और वह 4 स्थान चढ़कर 35वें पायदान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बादशाहत कायम है। वह 908 अंक के साथ टॉप पर हैं।
यशस्वी जायसवाल को तगड़ा नुकसान
आईसीसी मेंस टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को नुकसान झेलना पड़ा। वह दो स्थान नीचे खिसकर 7वें पायदान पर पहुंचे हैं। टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में टॉप-5 लिस्ट से वह बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने एक स्थान ऊपर बढ़कर छठा और टेम्बा ने एक स्थान के उछाल के साथ पांचवां पायदान हासिल किया।
वहीं, ऑलराउंडर्स में इस समय भारत के रविंद्र जडेजा 430 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। जडेजा ने लंबे समय से इस स्थान को बरकरार रखा है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 305 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर 295 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर 284 रेटिंग पॉइंट्स के साथ और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 270 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं।