
एशिया कप : भारत ने पाकिस्तान को लगातार फिर दूसरे मैच में कूटा, एशिया कप में लगाया जीत का 'चौका'
India vs Pakistan Live Asia Cup 2025 Super 4 : भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने रविवार रात को सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तानियों को 6 विकेट से हराया। भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार 7वां इंटरनेशनल मैच जीता है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा सैम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 22-21 रन बनाए। कप्तान सलमान आगा 17 और फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए।
172 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 105 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। गिल अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 79 रन जड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव का खाता नहीं खुला। संजू सैमसन ने 13 रन बनाए। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
एशिया कप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है और पाकिस्तान पर दूसरी ! पहले मैच में भी भारत एकतरफा जीत दर्ज की ! पूरे एशिया कप में अभी तक भारत की एकतरफा दबदबा रहा है!
मैच के दौरान काफी बार माहौल गर्म देखने को मिला , जब भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। इसके अलावा गिल के साथ पाकिस्तान खिलाड़ियों के साथ काफी दफा गर्मागर्मी देखी...!
#IndVsPak #AsiaCup2025 #AbhishekSharma #Cricket