एशिया कप 2025- अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से हराकर जीत से शुरुआत की

एशिया कप 2025- अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से हराकर जीत से शुरुआत की

एशिया कप  -  अफगानिस्तान ने टी-20 एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। टीम ने मंगलवार को पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2025 के पहले मैच में हांग-कांग को 94 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। हांग-कांग की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 94 रन ही बना पाई। 


अफगानिस्तान के लिए सादिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा नाबाद 73 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 21 गेंदों पर तूफानी रफ्तार में 53 रन बनाए। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो अफगानिस्तान के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक है। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और पांच छक्के मारे। मोहम्मद नबी ने 33 रन स्कोर किए। किंचित शाह और आयुष शुक्ला को 2-2 विकेट मिले ! हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। फजलहक फारुकी और गुलबदीन नाइब को 2-2 विकेट मिले।

रिकॉर्ड : उमरजई टी-20i में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफगानी

अजमतुल्लाह उमरजई टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफगानी बैटर बने हैं। उन्होंने 20 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उमरजई ने मोहम्मद नबी के 21 बॉल का रिकॉर्ड तोड़ा।

1 month, 1 week ago खेल