एशिया कप 2025 : फाइनल में पाकिस्तान पर भारत का जीत का 'तिलक', नौंवीं बार बना एशिया का किंग, तिलक ने किया पाकिस्तान की टीम को क्रेश

एशिया कप 2025 : फाइनल में पाकिस्तान पर भारत का जीत का 'तिलक', नौंवीं बार बना एशिया का किंग, तिलक ने किया पाकिस्तान की टीम को क्रेश

दुबई : भारत ने फाइन में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हरा दिया. रिंकू सिंह के बल्ले से विनिंंग शॉट निकला.  रिंकू ने एशिया कप में एक मात्र गेंद खेली और उसपर चौका जड़कर भारत को यादगार जीत दिला दी. तिलक वर्मा ने मैच विनिंग 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने  धमाकेदार 22 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली.

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को पावरप्ले तक भारतीय गेंदबाजों ने बांध के रखा। इसके बावजूद किसी तरह साहिबजादा फरहान 35 गेंद पर अर्धशतक बना सके और फखर के साथ पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। 

ओपनिंग साझेदारी के टूटते ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों में 'तू चल मैं आया' की होड़ लग गई। पाकिस्तान ने 84 के स्कोर पर 10वें ओवर में पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद उन्हें दूसरा झटका 13वें ओवर में 113 के स्कोर पर लगा था। इसके बाद ऐसा लगा कि जैसे कोई दूसरा ही मैच चलने लगा और भारतीय स्पिनर्स के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।

केवल 33 रन के भीतर 9 विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 113 से 146 के बीच में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन तिकड़ी ने ऐसा जाल बिछाया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज उससे बाहर ही नहीं निकाल पाए। पहले तीन बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल से पहले भी तनाव जारी रहा. जब टॉस के समय कप्तानों के इंटरव्यू भारत के रवि शास्त्री और पाकिस्तान के वकार युनूस ने लिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दो पूर्व खिलाड़ियों ने टॉस के समय इंटरव्यू किए. पाकिस्तानी टीम फाइनल में भारतीय प्रजेंटर शास्त्री से बात नहीं करना चाहती थी. ब्रॉडकास्टर से पता चला कि टूर्नामेंट में इससे पहले भारत पाकिस्तान मैचों के दौरान टॉस के समय कप्तानों से बात करने वाले शास्त्री को फाइनल में भी टॉस के बाद सूर्यकुमार और सलमान अली आगा से बात करनी थी.

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद से तटस्थ प्रजेंटर की मांग की. एसीसी ने जब बीसीसीआई से संपर्क किया तो भारतीय बोर्ड ने साफ तौर पर कहा कि शास्त्री को हटाया नहीं जाएगा. बीच का रास्ता निकालने के लिए यह तय किया गया कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अपने देश के महान पूर्व तेज गेंदबाज वकार से और सूर्यकुमार पूर्व कोच रहे शास्त्री से बात करेंगे. सलमान ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी अकेले किया. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार एसीसी ने उन्हें टॉस फोटो शूट के बारे में नहीं बताया था. बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम का कोई फोटो शूट नहीं हुआ था.

 

2 weeks, 6 days ago खेल