Yograj Singh controversial statement: युवराज सिंह के पिता पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने भिंडरांवाले को संत कहा और बोले अपने पास शस्त्र रखो, कठिन समय आने वाला है

Yograj Singh controversial statement: युवराज सिंह के पिता पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने भिंडरांवाले को संत कहा और बोले अपने पास शस्त्र रखो, कठिन समय आने वाला है

चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं , एक बार फिर योगराज सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले को संत बता रहे हैं। वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि शस्त्र विद्या सीखें और अपने पास शस्त्र रखें क्योंकि आने वाला समय मुश्किल आने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुरुवाणी का पाठ करना शुरू करें, यही काम आएगा।


इंस्टाग्राम पर शेयर यह वीडियो श्री हजूर साहिब नांदेड़, महाराष्ट्र का बताया गया है। इसमें योगराज सिंह संगत को संबोधित करते दिखाई दे रहे है। इसके बाद संगत की ओर से उनको पटका पहनाकर सम्मानित किया जाता है। दैनिक सम्राट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।


क्या था पूरा बयान?


योगराज सिंह ने कहा, 'मैं एक छोटी सी बात करना चाहता हूं। संत जनरैल सिंह भिंडरांवाले के पास एक परिवार आया था। उन्होंने एक बात बोली थी कि मालिक, क्या आदेश है? संत जी ने कहा - ये बताओ कि आपके पास शस्त्र है? इस पर वह कहते हैं - महाराज, शस्त्र तो हमारे पास कोई नहीं। हम घर में 7 लोग हैं। घर में हमारी तीन माताएं हैं, बहनें और हमारे बुजुर्ग हैं और मैं हूं।'

1 week, 3 days ago राजनीति