Anta Bypoll Result 2025 LIVE Updates: कांग्रेस ने जीता अंता विधानसभा उपचुनाव, चौथी बार विधायक बने प्रमोद जैन भाया, दूसरे नंबर पर रही भाजपा , नरेश मीणा तीसरे स्थान पर
Anta By Election 2025 LIVE: राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव का नतीजा जारी हो गया है. जनता ने कांग्रेस के अनुभवी सिपाही प्रमोद जैन भाया को अपना नेता चुनकर चौथी बार विधानसभा भेजा है, जो न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के लिए एक बड़ा वेक-अप कॉल भी है. 20 राउंड तक चली हाई-वोल्टेज मतगणना में, भाया ने 15,594 वोटों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है. यह जीत दर्शाती है कि अंता की जनता ने न केवल भाया के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है, बल्कि बीजेपी की रणनीति और स्थानीय पकड़ को खारिज कर दिया है.
सियासी गलियारों में अंता उपचुनाव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए पहले 'जनमत संग्रह' के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन यह परिणाम साफ संकेत देता है कि सरकार के कामकाज को लेकर जनता में निराशा है. भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे और स्वयं सीएम शर्मा ने यहां प्रचार किया था, लेकिन वे भी इस हार को टाल नहीं पाए. इस उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर रहे. जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.
डोटासरा ने फोन पर भाया को दी बधाई
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने औपचारिक घोषणा से पहले ही भाया को फोन करके जीत की बधाई दी है. वहीं, प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत विकास और सेवा कार्यों की है. जनता ने प्रमोद जैन भाया द्वारा किए गए विकास और सेवा कार्यों को वोट दिया है. हम जनता के इस विश्वास पर खरे उतरेंगे.
प्रमोद जैन भाया की जीत के कारण समझिए
बताते चलें कि प्रमोद भाया जैन ने पिछले चुनाव की गलतियों से सीख ली और इस बार बेहद सतर्क रणनीति अपनाई. उन्होंने व्यक्तिगत संपर्क को प्राथमिकता दी और घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संवाद किया. पूरे चुनाव को उन्होंने एक सुनियोजित लड़ाई की तरह लड़ा. उनका माइक्रो मैनेजमेंट भाजपा पर भारी पड़ा.
इसके साथ ही कांग्रेस ने इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अशोक चान्दना सहित वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रचार किया. पार्टी के दिग्गज नेताओं का एक मंच पर आना और लगातार रोड शो व सभाओं ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा की और मतदाताओं तक मजबूत संदेश पहुंचाया.
किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट?
- कांग्रेस - प्रमोद जैन भाया - 69,462 वोट
- भाजपा - मोरपाल सुमन - 53868 वोट
- निर्दलीय - नरेश मीणा - 53740 वोट