बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के अभिवादन में लहराया गमछा

बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के अभिवादन में लहराया गमछा

बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे। पीएम मोदी के कार्यालय पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया।


इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए बिहारी स्टाइल में अपने गले के गमछे को लहराना शुरू कर दिया। पीएम मोदी के ऐसा करते ही भाजपा कार्यालय में मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने इसी स्टाइल में उनका अभिवादन किया। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव की जीत पर भाषण देते हुए कांग्रेस पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का आधार अब सिर्फ नकारात्मक राजनीति हो गया है। कभी ‘चौकीदार चोर’ का नारा, संसद का समय बर्बाद करना, ईवीएम पर हमला करना, कभी चुनाव आयोग को गाली, जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटना, यही कांग्रेस का काम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए कोई सकारात्मक विजन नहीं है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि मुझे आशंका है कि हो सकता है आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो।

 

कांग्रेस में बन रहा गुट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज कांग्रेस मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस बन गई है...कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी के इर्द-गिर्द घूमता है। इसलिए कांग्रेस के भीतर एक अलग गुट उभर रहा है जो नकारात्मक राजनीति से असहज है। ये कांग्रेस के नामदार कांग्रेस को जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं, उससे गहरी निराशा और आक्रोश बढ़ रहा है। मुझे आशंका है कि हो सकता है आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी भी समझ रहे हैं कि कांग्रेस सभी को निगेटिव दिशा में लेकर जा रही है। यह पार्टी सहयोगियों के वोट बैंक को निगलकर खुद को आगे बढ़ा रही है।

खत्म हो रहा जनता का भरोसा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों तक देश पर राज करने वाली पार्टी पर जनता का भरोसा लगातार कम होता जा रहा है। कांग्रेस देश के कई राज्यों में वर्षों से सत्ता से बाहर है। पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश के छह राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और इनमें भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। आज भी हमारे चुने गए विधायकों की संख्या कांग्रेस द्वारा पिछले छह विधानसभा चुनावों में जीते गए विधायकों से अधिक है।

 

बीजेपी मुख्यालय पर जबरदस्त जोश का माहौल दिखा


बिहार में बीजेपी और एनडीए की बंपर जीत लेकर पीएम मोदी के आने से पहले ही दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर जबरदस्त जोश का माहौल दिखा। पीएम मोदी जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने गमछा लहराकर प्रचंड जीत के जोश का इजहार किया। पीएम मोदी को गमछा हिलाते देख वहां मौजूद कई लोग भी गमछा हिलाते नजर आए।

3 weeks ago राजनीति