Vice President Of India: सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, 452 वोट के साथ चुनाव में दर्ज की जीत...NDA कैंडिडेट के पक्ष में 14 सांसदों ने की क्रॉसवोटिंग

Vice President Of India: सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, 452 वोट के साथ चुनाव में दर्ज की जीत...NDA कैंडिडेट के पक्ष में 14 सांसदों ने की क्रॉसवोटिंग

नई दिल्ली -  NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को परास्त किया. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं. NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से दावा किया गया कि 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की.उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 781 में से 767 मत पड़े।जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें व्हिप जारी नहीं होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, ‘सी.पी. राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई. उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.’

इंडिया गठबंधन के सभी 315 सांसदों ने किया मतदान- कांग्रेस
कांग्रेस का दावा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी 315 सांसदों ने मतदान किया है. हालांकि, कल ऑफ कैमरा जयराम रमेश ने 324 सांसदों के समर्थन का दावा किया था.

उपराष्ट्रपति चुनाव में अनुपस्थित रहे उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेडी- 7
बीएसपी- 4 
अकाली दल- 1 
निर्दलीय- 1  (सरबजीत सिंह खालसा)
 

1 month, 1 week ago देश