Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाके में 8 की मौत, UP- मुंबई - राजस्थान तक हाई अलर्ट

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाके में 8 की मौत, UP- मुंबई - राजस्थान तक हाई अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के सामने सोमवार शाम को कार में ब्लास्ट हुआ जिससे आस-पास रखी कई कारें आग की चपेट में आ गईं. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है वहीं करीब 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां पर उनकी इलाज चल रहा है.

इस धमाके के बाद अब दूसरे राज्यों की पुलिस अलर्ट पर आ गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस , राजस्थान और पूरे एनसीआर में पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.


दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास कार में अचानक हुए भीषण ब्लास्ट के बाद आस-पास की कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. जिससे मौके पर भयावह मंजर दिखाई देने लगे. एक के बाद एक कई गाड़ियों में आग लग गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.


ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों की पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश और मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.

 

UP एडीजी अमिताभ यश ने क्या कहा?


उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में कहा गया है कि संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी की जाए. पूरे उत्तर प्रदेश में सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है साथ ही सभी जिलों में यह निर्देश भेजा गया है ताकि किसी भी तरह की अनचाही घटना को टाला जा सके. अमिताभ यश ने ये भी आदेश जारी किया गया है कि जिन जिलों में संवेदनशील धार्मिक इलाकों में पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ाई जाए.

 

बिहार के सभी जिलों में अलर्ट


दिल्ली में धमाके के बाद एनसीआर, मुंबई और अब बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. धमाके के बाद बिहार के सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशनों और सभी एयरपोर्ट्स पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बिहार के डीजीपी ने सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों को ये सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

3 weeks, 4 days ago देश