Rajasthan: रूस से MBBS छात्र अजीत चौधरी का शव आज पहुंचेगा दिल्ली, अलवर में पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार

Rajasthan: रूस से MBBS छात्र अजीत चौधरी का शव आज पहुंचेगा दिल्ली, अलवर में पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार

रूस में MBBS की पढ़ाई करने गए लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा गांव के MBBS छात्र अजीत चौधरी का शव 28 दिन बाद सोमवार सुबह अलवर पहुंचा। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। इसके बाद शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अजीत चौधरी 19 अक्टूबर को रूस के ऊफ़ा शहर में स्थित हॉस्टल से दूध लाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया। करीब 18 दिन की तलाश के बाद 6 नवंबर को उसका शव व्हाइट रिवर से लगे एक बांध में मिला था।

 

शव लाने के लिए लड़ी लंबी लड़ाई

छात्र के शव को भारत लाने के लिए परिजनों के साथ साथ क्षेत्र वासियों ने पिछले लगभग 27 दिनों से लगातार प्रयास किए। क्षेत्र वासियों ने 14 नवंबर को महापंचायत की। 13 नबर को सपूर्ण कस्बा लक्ष्मणगढ़ बंद रहा। 12 नवंबर को लोगों ने कस्बे के भगत सिंह चौराहे पर धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा परिजन कई बार केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिले। इस बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने परिजनों की विदेश राज्य मंत्री से भी दिल्ली में मुलाकात करवाई।

परिवार ने जमीन बेचकर पढ़ाई के लिए भेजा था रूस

बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था. परिवार ने डॉक्टर बनाने के सपने से 3 बीघा जमीन बेचकर उसे रूस भेजा था. 19 अक्टूबर को परिजनों से आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी. 20 अक्टूबर से लापता अजीत के कपड़े, जैकेट, जूते और मोबाइल व्हाइट रिवर के किनारे मिले थे.

19 दिन तक लापता रहने के बाद छह नवंबर को उनका शव यूनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर एक नदी से बरामद हुआ था.
मृतक स्टूडेंट के परिजनों का दावा है कि अजीत की मौत की सूचना उन्हें यूनिवर्सिटी के ही एक पूर्व छात्र जितेंद्र गुर्जर से मिली.
इसके बाद रूस में भारतीय दूतावास से भी फ़ोन पर उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई. हालांकि अब तक अजीत का शव उनके परिजनों को नहीं मिला है.

2 weeks, 4 days ago देश