Rajasthan Police Constable Exam: डमी कैडेंडिडेट को पकड़ा AI से , AI ने बताया 3 महीने पहले डमी कंडीडेट बनकर दी थी परीक्षा

Rajasthan Police Constable Exam: डमी कैडेंडिडेट को पकड़ा AI से , AI ने बताया 3 महीने पहले डमी कंडीडेट बनकर दी थी परीक्षा

Rajasthan Police Constable Exam : भीलवाड़ा जिले से भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े का एक और बड़ा मामला सामने आया है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा गया है. यह कार्रवाई शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और परीक्षा अधिकारियों की सतर्कता से आरोपी को दबोचा गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर से भर्ती प्रक्रियाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

भीलवाड़ा में कॉन्स्टेबल भर्ती का एग्जाम देने आया एक डमी कैंडिडेट पकड़ में आया है। इस डमी कैंडिडेट ने तीन महीने पहले प्री डीएलडी एग्जाम में डमी कैंडिडेट बनकर पकड़ा था।
मामला रविवार को शहर के सेठ मुरलीधर मा​नसिंह का गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। धौलपुर के बसेड़ी का रहने वाला सुनील कुमार गुर्जर एआई के जरिए पकड़ में आया।

पूछताछ में बताया दीपक कुमार के नाम दी थी परीक्षा

कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि इस पर डीएसटी टीम के साथ सेंटर पर पहुंचे। शाम को एग्जाम पूरा होने के बाद उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि गांव के ही दीपक कुमार नाम के युवक के कहने पर वह परीक्षा में बैठा था। इसके लिए उसने रुपए भी लिए थे। मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाने का था ऐसे में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर उसे भरतपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

1 month ago राजस्थान