ACB Action: विधायक जयकृष्ण पटेल के PA रोहिताश मीणा को एसीबी ने पकड़ा, छह महीने से था फरार , MLA क्वार्टर से लेकर भागा था रिश्वत के 20 लाख
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल के निजी सहायक रोहिताश मीणा और उसके साथी राजेश कुमार मीणा को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया। एसीबी डीजी गोविंद गुप्ता के निर्देश पर एएसपी संदीप सारस्वत की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। टीम के सदस्य हिमांशु शर्मा को पुख्ता सूचना मिली कि भरतपुर के जगजीवनपुर का निवासी रोहिताश मीणा झालाना आया है। इस पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
रोहिताश की निशानदेही पर टोडाभीम के नांगलशेरपुर निवासी राजेश कुमार मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एसीबी से बचने के लिए उन्होंने दिल्ली और गुजरात में फरारी काटी। एसीबी ने हाल ही में आरोपी रोहिताश के नहीं मिलने पर उसकी संपत्ति कुर्क करने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। बताया जाता है कि संपत्ति कुर्क होने की सूचना पर आरोपी खुद एसीबी के चंगुल में आ गया।
20 लाख रुपए की रिश्वत लेने का मामला
राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के इस मामले में जयकृष्ण पटेल और उनके तीन सहयोगियों को पहले ही जमानत दे दी थी. जस्टिस अनिल कुमार उपमन की बेंच ने कहा था कि चालान पेश हो चुका है और ट्रायल में समय लगेगा, इसलिए जमानत दी जा रही है. जयकृष्ण पटेल को 4 मई को गिरफ्तार किया गया था !
पहला ऐसा मामला
यह राजस्थान का पहला मामला था जब किसी विधायक को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी की जांच में सामने आया कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में खनन विभाग से जुड़े सवाल हटाने के बदले में दस करोड़ रुपए की मांग की थी. बाद में यह सौदा ढाई करोड़ में तय हुआ और पहली किश्त के रूप में बीस लाख रुपए लेते वक्त उन्हें पकड़ा गया.