अजमेर-दादर एक्सप्रेस में बम की धमकी, अजमेर स्टेशन पर दो घंटे रुकी रही ट्रेन, हिरासत में 3 संदिग्ध
Bomb Threat on Ajmer-Dadar Express- दादर जाने वाली अजमेर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार शाम अजमेर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), डॉग स्क्वॉड, सीआईडी और अन्य एजेंसियों द्वारा गहन सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को अजमेर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा गया। रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था
जानकारी के अनुसार, 3 युवक एक ऑटो में बैठकर ट्रेन को उड़ाने की बात कर रहे थे। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्टेशन परिसर की तलाशी ली। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को चेक किया। इस दौरान यात्रियों और रेल कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
संदिग्ध युवकों से जीआरपी थाने में पूछताछ ट्रेन को उड़ाने की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ, क्लॉक टावर थाना पुलिस की टीमों के साथ सीनियर अफसर तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। ट्रेन उड़ाने की बात करने वाले 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं और उनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है, ताकि धमकी की गंभीरता और संदिग्ध बातचीत की पुष्टि की जा सके। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वॉड, मेटल डिटेक्टर से बम डिस्पोजल टीम ने जांच की।
स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस और अन्य आने-जाने वाली ट्रेनों की भी जांच की गई। यात्रियों के बैग, लगेज और संदिग्ध सामान को पुलिस जवानों ने खंगाला।
फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि संदिग्ध युवक मजाक कर रहे थे या वास्तव में कोई गंभीर साजिश थी। एहतियातन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
दादर एक्सप्रेस को करीब 2 घंटे तक रोका गया जीआरपी और RPF के साथ मिलकर जिला पुलिस के 6 थानों की टीमों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान तीन संधिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ जारी है। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अजमेर-दादर एक्सप्रेस को लगभग 2 घंटे तक रोका गया। पूरी तरह से जांच के बाद ही उसे आगे के लिए रवाना किया गया।