
Rajasthan: दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस...75 फीसदी पैसा नगद मिलेगा , प्रतिशत जीपीएफ खाते में जमा होगा
Diwali Bonus Rajasthan: दीपावली से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बोनस का अनुमोदन कर दिया है. यह फैसला राज्य के करीब 6 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है.इससे सरकार पर करीब 500 करोड़ का भार आएगा।
बोनस का लाभ पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 या ग्रेड पे-4800 और उससे कम वेतन वाले कर्मचारियों को मिलेगा। बोनस की गणना 7000 रुपए और 30 दिन के महीने के आधार पर की जाएगी। कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपए बोनस मिलेगा। बोनस का 75% पैसा नकद और 25% कर्मचारी के जीपीएफ खाते में जमा होगा।
राज्य कर्मचारियों के अलावा पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा। सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी, अब बोनस की घोषणा की है। दिवाली से पहले हर साल बोनस दिया जाता है।
10 दिन पहले कर्मचारियों-पेंशनर्स का डीए 3% बढ़ा था
केंद्र के बाद 10 दिन पहले राजस्थान सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला किया था। कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।
सीएम की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने डीए 3 प्रतिशत बढ़ाने के आदेश जारी किए । अब कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 55 से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है।