
Jaisalmer Bus Fire News LIVE Updates: जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा के मरने की आशंका,16 लोग झुलसे
राजस्थान : जैसलमेर में दर्दनाक हादसा हुआ. जोधपुर जा रही एक निजी बस अचानक आग का गोला बन गई. हादसा वार म्यूजियम के पास हुआ. कुछ ही पलों में बस पूरी तरह लपटों में घिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए.
हादसे में 2 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 लोग झुलस गए। एक मौत की पुष्टि हो चुकी है। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से सभी को जोधपुर रेफर कर दिया।
अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। बस में 57 लोग सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने हादसे में 14- 15 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और फायर कर्मियों के अनुसार मौत का आंकड़ा 15 से भी ज्यादा हो सकता है। हालात यह है कि बस की बॉडी इतनी गर्म है कि शव नहीं निकाल पा रहे।
कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। हादसे में 16 घायल थे, जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
हादसे का शिकार हुई बस 5 दिन पहले ही खरीदी गई थी।
इस भीषण बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जैसलमेर में बस हादसे पर गहरा दुख जताया है. देवनानी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.विशेष विमान से रवाना हुए सीएम भजनलाल