
Chandra Grahan 2025 : भारत में आज कितने बजे से शुरू होगा चंद्र ग्रहण? इसे देखना चाहिए या नहीं, यहां आपको मिलेगी ग्रहण से जुड़ी हर एक जानकारी
आज यानी 07 सितंबर को चंद्र ग्रहण (today chandra grahan time) की शुरुआत रात 09 बजकर 58 मिनट पर होगी और 08 सितंबर को देर रात 01 बजकर 26 मिनट पर समापन होगा। इस दौरान पूजा-अर्चना करने की मनाही है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि चंद्र ग्रहण (aaj grahan kitne baje lagega) के दौरान क्या करें और क्या न करें।
यह चंद्रग्रहण इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण है. इसे 2025 का सबसे लंबा ग्रहण भी कहा जा रहा है. इसकी अवधि 3 घंटे 30 मिनट तक रहने वाली है. इससे पहले सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई 2018 को लगा था, जिसकी अवधि 1 घंटे 43 मिनट थी. वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि आज का मौसम साफ रहा तो विश्व की करीब 85% आबादी इस नजारे को देख पाएगी.
जरूरी सावधानियां
चंद्रग्रहण को आमतौर पर नंगी आंखों से देखना सुरक्षित माना जाता है, लेकिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप भी आज ब्लड मून का नजारा देखने वाले हैं तो इन सरल सावधानियों को अपनाना फायदेमंद होगा.
चंद्रग्रहण को देखने से आंखों को कोई बड़ा नुकसान नहीं होता, लेकिन अगर आप दूरबीन का इस्तेमाल करेंगे तो दृश्य और साफ दिखाई देगा. छोटे बच्चों को ग्रहण देखने के लिए अकेला न छोड़ें. मान्यता है कि गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण देखने से बचना चाहिए. साथ ही, ग्रहण के दौरान भोजन और पानी ग्रहण न करें और ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना शुभ माना जाता है.
7 सितंबर 2025 चंद्र ग्रहण सूतक टाइम (7 September 2025 Chandra Grahan Sutak Time)
7 सितंबर 2025 को सूतक दोपहर 12:19 बजे से शुरू होगा और इसकी समाप्ति 8 सितंबर 2025 को 01:26 AM पर होगी। बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक शाम 06:36 से शुरू होगा।