भरतपुर के वैर–हंतरा रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर,  3 की मौत, एक मासूम गंभीर घायल

भरतपुर के वैर–हंतरा रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत, एक मासूम गंभीर घायल

भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव जीवद में सोमवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. रात को एक अनियंत्रित वाहन ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया. घटना के बाद चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा जीवद रोड के पास हुआ. वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि उसने एक के बाद एक चार लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े.

 

हादसे में तीन लोगों की मौत

 

जानकारी के अनुसार, दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल मासूम बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक स्थानीय या आसपास के गांवों के हो सकते हैं, लेकिन उनकी शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही वैर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.

2 weeks, 5 days ago राजस्थान