RSS पर बैन लगा देना चाहिए’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे : बीजेपी नेता ने कहा RSS को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

RSS पर बैन लगा देना चाहिए’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे : बीजेपी नेता ने कहा RSS को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा "मैंने किया, मैंने बनाया" कहते रहते हैं, जबकि देश किसी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं चलता." खड़गे ने यह भी कहा कि सरदार पटेल का सम्मान कांग्रेस ने हमेशा किया है और उन्हें नेहरू-इंदिरा के साथ बराबर दर्जा दिया है.


खड़गे ने कहा, “पटेल का स्टैच्यू बनाया गया है, इसके लिए धन्यवाद, लेकिन सरदार सरोवर की नींव किसने डाली थी, यह भी याद रखना चाहिए. पांच अप्रैल 1961 को हमने इसकी शुरुआत की थी. लाखों एकड़ जमीन को पानी मिला, लोगों का जीवन सुधरा. देश किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता. प्रधानमंत्री आते-जाते हैं, नेता आते-जाते हैं, लेकिन देश सबके प्रयासों से चलता है.”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा, “मोदी साहब की आदत है - ‘मैंने किया, मैंने बनाया’. ठीक है, आपने नोटबंदी की, झूठ बोला कि दो करोड़ नौकरियां देंगे. लेकिन जो नहीं किया, उसका श्रेय क्यों लेते हैं?”


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरएसएस पर पाबंदी वाले बयान को लेकर शुक्रवार को भाजपा हमलावर नजर आई। भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आरएसएस को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दरअसल, खरगे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कहा कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

 

भाजपा नेता ने क्या कुछ कहा

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने खरगे के बयान की जमकर आलोचना की और कहा कि आरएसएस को जिन लोगों ने खत्म करने के बारे में सोचा है, उन्हें खुद विनाश का सामना करना पड़ा है। खंडेलवाल ने कहा, ''आरएसएस को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। यह दुनिया का सबसे बड़े सेवा संगठन है और जिन लोगों ने इसे खत्म करने के बारे में सोचा है, उन्हें खुद विनाश का सामना करना पड़ा है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि...।''

6 days, 11 hours ago राजनीति