
हनुमानगढ़ में नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में किया सुसाइड, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। शनिवार को सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भादरा के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा ने बताया कि सरकारी आवास में नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू (29) का सुबह फंदे पर लटका मिला। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सहू के परिजनों को सूचना दी गई और वो घटनास्थल पर पहुंचे ।
-हर एंगल से जांच करने में जुटी पुलिस की टीम
हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले आत्महत्या करने की घटना को लेकर हर तरफ चर्चा रही। मौके पर मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सुसाइड की वजह क्या रही है, इसका पता जांच पूर्ण होने के बाद ही चलेगा। बताया जा रहा है कि जिले के भादरा तहसील में नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू (30) ने अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार और शनिवार मध्यरात्रि पंखे के हूक से लटक कर आत्महत्या कर ली। वह अविवाहित थे और चूरू जिले के गांव डाबड़ी के निवासी थे। घटना की सूचना शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक स्टाफ के उनके आवास पर आने और अंदर से दरवाजा नहीं खोलने पर लगी। स्टाफ की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अंदर नायब तहसीलदार का शव पंखे पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने सामान्य दिनों की तरह तहसील में ड्यूटी दी थी।
चूरू जिले के रहने वाले थे तहसीलदार
नरेंद्र साहू चूरू जिले की तारानगर तहसील के डाबड़ी गांव के रहने वाले थे और पिछले एक वर्ष से भादरा में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। उनके अचानक इस तरह चले जाने से सहकर्मियों, परिजनों और स्थानीय प्रशासन में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि आत्महत्या की पृष्ठभूमि में क्या व्यक्तिगत या पेशेवर कारण रहे होंगे।