अब LPG बदलना हुआ आसान , मोबाईल नंबर की तरह गैस कंपनी भी बदल सकोगे

अब LPG बदलना हुआ आसान , मोबाईल नंबर की तरह गैस कंपनी भी बदल सकोगे

LPG Gas Cylinder Company Change : अब LPG उपभोक्ता बिना नया कनेक्शन लिए इंडेन, भारत गैस या HP गैस जैसी कंपनियां बदल सकेंगे। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) 'एलपीजी इंटर-ऑपरेबिलिटी' सुविधा शुरू कर रहा है, जिसमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। जनता की राय लेने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इसका मकसद उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा और विकल्प देना है।

एक समय था जब लोगों के घरों में खाना मिट्टी के चूल्हों पर बनाया जाता था. लेकिन अब यह सब बीती बातें हो चुकी हैं. अब लगभग हर एक घर में खाना एलपीजी सिलेंडर की मदद से गैस चूल्हों पर बनाया जाता है. आज के समय में एलपीजी सिलेंडर हर घर की जरूरत बन गया है. इसके लिए देश में कई कंपनियां संचालित हैं.

जल्द ही आप मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह अपना गैस कनेक्शन भी किसी भी कंपनी में बदल सकेंगे। पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इससे कंज्यूमर्स को ज्यादा चॉइस मिलेगी और सर्विस बेहतर होगी।

 

रिफिल में देरी से ग्राहकों को परेशानी

© लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स के ऑपरेशनल प्रॉब्लम्स से कस्टमर्स को परेशानी होती है। कई बार रिफिल में हफ्तों की देरी हो जाती है।
© PNGRB का कहना है, कस्टमर को चॉइस की आजादी होनी चाहिए, खासकर ©जब सिलेंडर की कीमत सबकी एक जैसी हो।
©अगर लोकल डीलर ठीक से काम न करे, तो दूसरी कंपनी के नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से रिफिल लेने की सुविधा मिलेगी।


गैस कनेक्शन पोर्टेबिलिटी कब शुरू होगी?

 

PNGRB ने अभी स्टेकहोल्डर्स, कंज्यूमर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, सिविल सोसाइटी से फीडबैक मांगा है। कमेंट्स भेजने की लास्ट डेट मिड-अक्टूबर है।

इसके बाद रूल्स और गाइडलाइंस बनेंगी, और पूरे देश में रोलआउट डेट फिक्स होगी। अभी डिटेल्स फाइनल नहीं हैं, इसलिए स्विच कैसे कर पाएंगे इसकी जानकारी भी बाद में ही आएगी।

 

देश में अभी तीन सरकारी कंपनी देती है कनेक्शन

भारत में फिलहाल तीन प्रमुख सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी कनेक्शन देती हैं। ये कंपनियां हैं:

 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL): ये सबसे बड़ी कंपनी है, जो पूरे देश में इंडेन नाम से LPG सिलेंडर सप्लाई करती है। इंडेन के पास सबसे ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं।


भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL): ये दूसरी बड़ी कंपनी है, जो भारत गैस के नाम से घरेलू और कॉमर्शियल दोनों तरह के कनेक्शन देती है।


हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL):ये तीसरी सरकारी कंपनी है, जो HP गैस के नाम से LPG कनेक्शन देती है। ये भी पूरे भारत में एक्टिव है।

2 weeks, 5 days ago देश