
झुंझुनूं: 365 किलो चांदी बरामद जिनकी की कीमत 6.40 करोड़ रुपये , चेन्नई से चोरी हुई थी
राजस्थान के झुंझुनूं से पुलिस ने छह करोड़ रुपये से ज्यादा की चांदी बरामद की है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पिलानी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बरामद की गई 365 किलो 715 ग्राम चांदी चेन्नई से चोरी की गई थी। पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद चांदी की बाजार कीमत करीब 6 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने विकास जांगीड़, निखिल जांगीड़ और राजबीर जांगीड़ नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि एजीटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि चेन्नई से चोरी हुई भारी मात्रा में चांदी पिलानी कस्बे में छिपाई गई है। इस पर टीम ने राजगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में धर्मपाल जांगीड़ के मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान चांदी के बर्तन, ईंटें और सजावटी सामान बरामद हुआ, जिनका कुल वजन 365 किलो 715 ग्राम पाया गया।
विकास जांगीड़ की फैक्ट्री में हुई थी चोरी
जांच में सामने आया कि विकास जांगीड़ की चेन्नई में चांदी की फैक्ट्री है और चोरी की वारदात उसी फैक्ट्री से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। चेन्नई पुलिस से मिली सूचना के बाद एजीटीएफ टीम कई दिनों से आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। टीम ने जयपुर से पिलानी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया और आखिरकार पिलानी में सफलता प्राप्त की। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है। चेन्नई पुलिस के पहुंचने के बाद मामले की अगली जांच वहीं से आगे बढ़ाई जाएगी।