
जैसलमेर बस आग हादसा : जला हुआ युवक चीख चीख के लोगो से मदद मांगता रहा , लोग मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे..एक कार में बैठने की कोशिश की तो कार वाले ने नीचे उतार दिया फिर एक बाइक वाले ने पीछे बैठकर हॉस्पिटल पहुंचाया
Rajasthan, Jaisalmer Bus Fire: राजस्थान के जैसलमेर से जोधपुर जा रही AC स्लीपर बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी . इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग बुरी तरह से झुलस गए.
इसी बीच वीडियो सामने आया है जैसलमेर बस अग्निकांड का पीछे धधकती बस है। उसमें से झुलसा हुआ युवक निकलकर हाईवे पर मदद मांग रहा है। लोग मदद करने की बजाय वीडियो बना रहे हैं। एक खड़ी कार में जैसे ही बैठता है, ड्राइवर उसे कार से नीचे उतार देता है। आखिरकार एक बाइक वाला मददगार बनकर सामने आता है। झुलसे हुए युवक को पीछे बैठाकर हॉस्पिटल पहुंचाता है। लोग कितने असंवेदनशील होते है उसको दर्शाता है, जहां सैंकड़ों की तादाद में लोग खड़े और लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने रहे थे !
हादसे के बाद पहली FIR मंगलवार देर रात जैसलमेर के सदर थाने में दर्ज की गई. यह शिकायत मृतक पत्रकार राजेंद्र चौहान के भाई ने बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराई.
जवान महेंद्र का पूरा परिवार खत्म
इस हादसे में सेना के जवान महेंद्र मेघवाल और उनकी पूरी फैमली खत्म हो गई. हादसे के समय बस में महेंद्र के साथ उनकी पत्नी पार्वती, बेटियां खुशबू, दीक्षा और बेटा शौर्य मौजूद था. महेंद्र का परिवार दीपावली मनाने के लिए जैसलमेर से अपने गांव लवारन जा रहा था.
प्री-वेडिंग शूट से लौट रहे थे मंगेतर
वहीं, इस हादसे में एक हादसे में एक कपल घायल हो गया. आशीष दवे अपनी मंगेतर के साथ प्री-वेडिंग शूट के लिए जैसलमेर गए थे. उनकी शादी 11 नवंबर को होनी थी. बस के आगे बैठे होने के कारण वे समय रहते निकल पाए, लेकिन आशीष को आंखों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
SIT का गठन जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया- SIT का गठन किया गया है। मामले की जांच कर जल्दी ही रिपोर्ट दी जाएगी।
उधर, चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) कार्यालय में पंजीकृत थी। बस बॉडी को अप्रूव करने वाले चित्तौड़गढ़ के कार्यवाहक डीटीओ सुरेंद्र सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नी लाल को सस्पेंड कर दिया गया है।