दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर, गाजियाबाद में पुलिस से हुई थी मुठभेड़

दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर, गाजियाबाद में पुलिस से हुई थी मुठभेड़

बरेली में बालीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग के मामले में एसटीएफ नोएडा की यूनिट की ट्रोनिका सिटी में बदमाशों से मुठभेड़ हाे गई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश ढेर हुए हैं। STF की कार्रवाई में आज बुधवार (17 सितंबर) को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में इन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. जिसमें दिशा पाटनी के आवास पर गोलियां चलाने वाले मुख्य शूटर ढेर हो गए हैं, 

जानकारी के मुताबिक, नोएडा एसटीएफ बुधवार की शाम को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी एरिया में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना को सूचना मिली की बाइक सवाल दो अभियुक्त उधर की तरह आ रहे है, जिसमें से एक ने लाल जुते पहने हुए है. जिसके बाद एसटीएफ और सतर्क हो गई. इस दौरान दो लड़के बाइक पर आते दिखे, जिन्हें एसटीएफ ने रुकने का इशारा किया. तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. करीप 7 बजकर 22 मिनट पर पुलिस ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग की।

जानकारी के अनुसार आरोपियों के तार रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं और एसटीएफ की टीम ने मौके से ग्लॉक, जिगाना पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि 12 सितंबर की अर्ली मॉर्निंग में बरेली के सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के परिवार के घर के बाहर दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 8-10 राउंड फायरिंग की. पुलिस के अनुसार, गोलीबारी सुबह करीब 3:45 बजे हुई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. 

ऑपरेशन यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर किया

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया था. पुलिस ने ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की. अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद जांच में तेजी आएगी और गैंग के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

1 month ago देश