पश्चिम बंगाल :  दार्जिलिंग में 'मौत' की बारिश, पुल ढहने और लैंड स्‍लाइड से हर तरफ तबाही अबतक 14 की मौत; IMD ने दी चेतवानी

पश्चिम बंगाल : दार्जिलिंग में 'मौत' की बारिश, पुल ढहने और लैंड स्‍लाइड से हर तरफ तबाही अबतक 14 की मौत; IMD ने दी चेतवानी

दार्जिलिंग/कालिम्पोंग/सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा के इस कहर में अब तक 14 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई स्थानों पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और सड़कें ध्वस्त होने से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.


बारिश के कारण दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और सिलीगुड़ी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट चुका है, वहीं कई इलाकों में बिजली और संचार व्यवस्था भी ठप हो गई है. बचाव दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश और कठिन भूगोल के चलते अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है.


भारी बारिश से हर तरफ तबाही

बारिश से पैदा हुई आपदा यहीं नहीं रुकी। दिलाराम (दार्जिलिंग की ओर) में एक बड़ा पेड़ गिरने और हुसैन खोला में भूस्खलन होने से दार्जिलिंग की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। इस समय दार्जिलिंग और कुर्सियांग पहुंचने के लिए केवल पंखाबाड़ी मार्ग और एनएच 110 खुले हैं। इसके अलावा, कुर्सियांग से दार्जिलिंग तक जाने के लिए डाउनहिल रोड, जिसे पुरानी मिलिट्री रोड कहा जाता है, का उपयोग किया जा सकता है।

2 weeks ago देश