पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस मारपीट..जमकर लात-घूंसे चले, टिकट बेचने के आरोप

पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस मारपीट..जमकर लात-घूंसे चले, टिकट बेचने के आरोप

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एकजुट होने का दावा कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. दरअसल पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस में ही मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दिल्ली से पटना पहुंचे तो उनका विरोध शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विरोध मारपीट में बदल गया. इस बीच वहां बवाल मच गया. कुछ कार्यकर्ताओं ने किसी तरह प्रदेश अध्यक्ष अन्य नेताओं को वहां से बचाकर निकाला.

दिल्ली में बैठक करने के बाद कांग्रेस के ये सभी नेता पटना पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी इन नेताओं के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसी क्रम में जैसे ही कुछ लोगों ने कांग्रेस मुर्दाबाद, बिहार प्रभारी मुर्दाबाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू किया तो बवाल हो गया.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु  और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान जैसे ही पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी होने लगी और लात-घूसे चलने लगे।

दरअसल विक्रम से अशोक गगन नाम के प्रत्याशी के समर्थकों ने एयरपोर्ट पर ये विरोध प्रदर्शन किया है। इन लोगों की झड़प दिल्ली से आ रहे  कांग्रेस नेताओं के समर्थन में खड़े कार्यकर्ताओं से हुई है। 

 

महागठबंधन में सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा बाकी

बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है. कांग्रेस और मुकेश सहनी के कारण मामला फंसा हुआ है. ऐसे में किसी पार्टी की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं हो पा रहा है. हालांकि महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि कोई समस्या नहीं है. बहुत जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी. दूसरी ओर कई नेताओं का टिकट भी कटने वाला है. ऐसे में टिकट कटने की आशंका में दावेदारों के समर्थकों ने पटना एयरपोर्ट पर विरोध किया है

3 days, 13 hours ago राजनीति