
पंजाब में 5 लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे DIG हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार
चंडीगढ़। पंजाब में रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वीरवार दोहपर गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक हाई प्रोफाइल मामले में बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि स्क्रैप कारोबारी ने रिश्वत लेने की शिकायत दी थी।
रंगे हाथों पकड़े गए डीजीआई
सीबीआई को लंबे समय से इस अधिकारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वह मामलों में राहत देने के बदले रिश्वत मांगते हैं. इसी सूचना के आधार पर सीबीआई ने ट्रैप (Trap) की योजना बनाई. जब अधिकारी ने पांच लाख रुपये की रिश्वत ली, उसी दौरान सीबीआई की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.
केस में राहत देने के लिए मांग रहे थे पैसे
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता के साथ की गई. जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नकदी के बंडल भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने डीआईजी के दफ्तर और आवास दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. जांच एजेंसी को शक है कि उनके पास से भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिल सकते हैं.
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी डीआईजी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.